गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bandhavgarh SDM accused of beating youth
Last Modified: मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (13:50 IST)

बांधवगढ़ SDM की गुंडागर्दी, दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, CM ने सस्पेंड करने के दिए निर्देश

बांधवगढ़ SDM की गुंडागर्दी, दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, CM ने सस्पेंड करने के दिए निर्देश - Bandhavgarh SDM accused of beating youth
मध्यप्रदेश में अफसर किस कदर बेलगाम हो गए है इसकी एक बानगी उमरिया जिले के बांधवगढ़ में देखने को मिली। जहां पर बांधवगढ़ एसडीएम पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट के वायरल वीडियो में बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह के सामने दो युवको की पिटाई की जा रही है। मारपीट में युवक इस कदर जख्मी हो गए कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पडा।

बताया जा रहा है कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे युवकों ने ओवरटेक करके आगे निकलने लगे, इसी को लेकर एसडीएम के ड्राइवर और युवको में कहासुनी हो गई। कहासुनी से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया और इसके बाद एसडीएम अमित सिंह और उनके ड्राइवर ने बेरहमी से युवकों की पिटाई कर दी।

वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसडीएम अमित सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवको से मारपीट करने का मामला दुर्भाग्यजनक है। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए गए है।

वहीं पूरे मामले में एसडीएम अमित सिंह की सफाई आई है। उन्होंने कहा है उन्होंने बीच-बचाव किया है। एसडीएम का कहना है कि दोनों युवक नशे में थे। वो तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे। उन्होंने मेरी गाड़ी को ओवरटेक किया और जब हमने उनकी गाड़ी रुकवाई तो वह लोग झगड़ने लगे। दोनों युवकों ने जब मुझ पर हाथ उठाया तो मेरे साथ के लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। फिर भी मैं उनका बचाव ही कर रहा था।
 

ये भी पढ़ें
असम DGP को राहुल गांधी पर FIR के निर्देश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवरोधक तोड़े