गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 3 accused arrested for thrashing a young man in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (16:24 IST)

भोपाल में युवक को पट्टा बांधकर पीटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, घर पर चलेगा बुलडोजर, NSA की कार्रवाई

भोपाल में युवक को पट्टा बांधकर पीटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, घर पर चलेगा बुलडोजर, NSA की कार्रवाई - 3 accused arrested for thrashing a young man in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में युवक के साथ मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने भोपाल पुलिस कमिश्नर और भोपाल कलेक्टर को घटना में शामिल सभी आरोपियों पर NSA की कार्रवाई करने के साथ ऐसी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जो एक एग्जांपल सेट करेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश के बाद अब  सभी अपराधियों पर अब एनएसए की कार्रवाई की गई है।

गौरतलब  है कि राजधानी को टीलाजमालपुरा थाना इलाके में बदमाशों एक युवक के गले में पट्टा डालकर उसके साथ कुत्ते की तरह व्यवहार कर मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने पूरे मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तीनों अपराधियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूरे मामले में टीआई टीला जमालपुरा को लाइन अटैच कर दिया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने छह घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उनके खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है। आरोपियों के अतिक्रमण को चिन्हिंत कर बुलडोजर चलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।  

वहीं युवक के साथ जानवरों जैसा सलूक करने के मामले धर्मांतरण की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पर धर्म परिवर्तन को लेकर आरोपियों ने दबाव बनाया। इसको लेकर हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।  हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिंदू युवक को धर्म परिवर्तन कराने को लेकर उस पर पहले दबाव बनाया गया  और बाद में उसके साथ जानवरों जैसा  सलूक किया गया।  

गौरतलब है कि भोपाल में युवक के साथ तालिबानी क्रूरता का मामला सामने आय़ा था। वायरल वीडियो में बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में युवक से माफी भी मंगवा रहे है। वीडियो में युवक बदमाशों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन बदमाश उसके साथ मारपीट करते रहे। वायरल वीडियो में बदमाश अपशब्दों का उपयोग करते हुए और उससे मांगी मांगवाते हे। इसके साथ बदमाश युवक को मारने की धमकी देते नजर आए।
 
ये भी पढ़ें
राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, सांचौर में बांध टूटा, बड़ी संख्या में लोगों को निकाला