गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Drunk CID Inspector assaults SI in Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (11:54 IST)

भोपाल में नशे में धुत सीआईडी इंस्पेक्टर ने SI से की मारपीट, केस दर्ज के बाद सस्पेंड

भोपाल में नशे में धुत सीआईडी इंस्पेक्टर ने SI से की मारपीट, केस दर्ज के बाद सस्पेंड - Drunk CID Inspector assaults SI in Bhopal
bhopal crime news: राजधानी भोपाल में सार्वजनिक स्थान पर अपने दोस्तों के साथ शराब के नशे में धुत सीआईडी इंस्पेक्टर सिद्रार्थ प्रियदर्शन ने एमपी नगर थाने में पुलिसकर्मियों पर हमला बोला। थाने के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सीआईडी इंस्पेक्टर के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य मामलों में एफआईआऱ दर्ज कर ली है। वहीं घटना के बाद स्पेशल डीजी सीआईडी जीपी सिंह ने सीआईडी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?–राजधानी भोपाल के पॉश इलाके एमपी नगर जोन-वन में सीआईडी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन अपने दो साथियों के साथ सड़क पर कार में बैठकर शराब पी ऱहे थे। जिसमें पर एमपी नगर थाने की चार्ली सवार जवानों ने आपत्ति जताते हुए शराब पीने से मना किया था। पुलिस के जवानों के शराब पीने से मना करने पर पहले सीआईडी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने अपनी वर्दी का रौब दिखाया और बदसलूकी करने लगा। इसके बाद चार्ली की सूचना पर थाने से और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सीआईडी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन और उनके साथियों को थाने ले आए।

एमपी नगर थाने पहुंचने पर भी सीआईडी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन की हेकड़ी कम नहीं हुई और उसने थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर किशांत शर्मा से धक्का मुक्की और मारपीट शुरु कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने सीआईडी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन और उसके साथियों के खिलाफ  36बी की कार्रवाई करते हुए थाने से रवाना कर दिया।

सोमवार को जब पूरा मामला आला अधिकारियों  तक पहुंचा तब पुलिस ने सीआईडी इंस्पेक्टर के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य मामलों में एफआईआऱ दर्ज कर ली है। वहीं घटना के बाद स्पेशल डीजी सीआईडी जीपी सिंह ने सीआईडी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में तापमान था 37 डिग्री, मौसम केंद्र ने बताया 41.9 डिग्री