मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Will Ghulam Nabi Azad be able to win the Lok Sabha elections?
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (14:51 IST)

1977 में जब्त हुई थी जमानत, क्या लोकसभा चुनाव जीत पाएंगे गुलाम नबी आजाद?

आजाद ने मात्र 3 बार ही किस्मत आजमाई

1977 में जब्त हुई थी जमानत, क्या लोकसभा चुनाव जीत पाएंगे गुलाम नबी आजाद? - Will Ghulam Nabi Azad be able to win the Lok Sabha elections?
Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस (Congress) से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लोकसभा चुनाव जीत कर इस मिथ्य को तोड़ना चाहते हैं कि वे भी राज्य से लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव जीत सकते हैं। अभी तक राज्य से मात्र 1 बार विधानसभा का चुनाव जीत पाने वाले गुलाम नबी आजाद कई सालों तक राज्यसभा का सदस्य रहे हैं।
 
मात्र 3 बार ही किस्मत आजमाई : अपने 47 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने राज्य में मात्र 3 बार ही किस्मत आजमाई थी। हालांकि 1977 में पहली बार जमानत जब्त करवाने वाले गुलाम नबी आजाद ने 30 सालों के बाद वोट पाने का रिकॉर्ड तो बनाया था लेकिन अब सवाल यह है कि क्या वे अब कश्मीर से लोकसभा चुनाव भी जीत सकेंगे, क्योंकि एक बार 2014 में वे लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं।

 
वैसे 1977 में उन्होंने अपने गृह जिले डोडा से विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश में मैदान में छलांग मारी थी, मगर वे उसमें कामयाब नहीं हो पाए थे। फिर वे केंद्रीय राजनीति की ओर ऐसे गए कि पीछे मुढ़ कर उन्होंने कभी नहीं देखा। यहां तक की उन्होंने कभी लोकसभा का चुनाव भी लड़ने की नहीं सोची।
 
गृह कस्बे से चुनाव जीतना उनका एक सपना था : फिर गुलाम नबी आजाद ने 27 अप्रैल 2006 को उस मिथ्य को तोड़ा था, जो उनके प्रति कहा जाता था कि वे राज्य से कोई चुनाव नहीं जीत सकते। अपने गृह कस्बे से चुनाव जीतना उनका एक सपना था, वह 27 अप्रैल 2006 को पूरा हुआ था। इस सपने के पूरा होने की कई खास बातें भी थीं और कई रिकॉर्ड भी। अगर 30 साल पहले इसी चुनाव मैदान में आजाद की जमानत जब्त हो गई थी तो अब वे एक नए रिकॉर्ड से जीत दर्ज कर पाए थे।

 
तब गुलाम नबी आजाद ने 58,515 मतों की जीत के अंतर से यह चुनाव जीता था। यह अपने आपमें एक रिकॉर्ड था, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अभी तक किसी भी नेता या मुख्यमंत्री पद के दावेदार किसी उम्मीदवार को इतनी संख्या में वोट नहीं मिले थे। अभी तक का रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री शेख मुहम्मद अब्दुल्ला का रहा था जिन्होंने 1977 के विधानसभा चुनाव में गंदरबल सीट से चुनाव जीता तो था लेकिन जीत का अंतर 26,162 ही था।
 
राज्य से कभी लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाए थे : वर्ष 2006 से पहले तक राज्य से विधानसभा या लोकसभा का कोई चुनाव न जीत पाने वाले गुलाम नबी आजाद ने जब 2 नवंबर 2005 को राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था तो वे उस समय राज्यसभा के सदस्य थे और जिस प्रकार उनकी जीत ने रिकॉर्ड कायम किया था, ठीक उसी प्रकार उनके पक्ष में एक रिकॉर्ड यह भी रहा था कि अपने 47 साल के राजनीतिक करियर में वे राज्य से कभी लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाए थे।

 
आजाद ने अपने सपने को पूरा किया था। उनके सपने को पूरा होने में 30 साल का समय लगा था। 30 साल पहले इसी विधानसभा क्षेत्र से उनकी जमानत जब्त हो गई थी तो 30 सालों के बाद रिकॉर्ड संख्या में जो मत उन्हें मिले थे, उनके पीछे का एक अन्य रिकॉर्ड यह भी था कि वे राज्य के पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने चुनाव पर्चा भरने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में एक भी रैली को संबोधित नहीं किया था और न ही अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को कोई चुनाव प्रचार करने दिया था।।
 
अब मुकाबला रोचक होने की संभावना : अब जबकि आजाद ने अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के बैनर तले अनंतनाग-राजौरी सीट से मैदान में उतरने की घोषणा की है, इस कारण मुकाबला रोचक होने की संभावना इसलिए बन गई है, क्योंकि आजाद के साथ कांग्रेस का एक तबका आज भी सहानुभूति रखता है और कांग्रेस ने इस संसदीय क्षेत्र में नेकां को समर्थन देने की घोषणा की है। हालांकि इससे पहले गुलाम नबी आजाद उधमपुर डोडा सीट से 2014 में चुनाव हार गए थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
BJP को लगा झटका, सांसद उन्मेष पाटिल शिवसेना (यूबीटी) में शामिल