• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. BJP reached Election Commission against Rahul Gandhi's comment on Army
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 16 मई 2024 (11:11 IST)

BJP ने EC से की राहुल गांधी की शिकायत, सैनिकों पर दिया था बयान

Rahul Gandhi
BJP reached Election Commission against Rahul Gandhi's comment on Army : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी के लिए कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने सैनिकों की 2 श्रेणियां बनाई हैं, जिनमें से एक गरीब परिवारों और आरक्षित वर्गों से है और दूसरी अमीर परिवारों से है।
केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर, अर्जुन राम मेघवाल और राजीव चंद्रशेखर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जयशंकर ने कहा, कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी ने दो तरह के सैनिक तैयार किए हैं, पहले में गरीबों के बेटे और दलित, आदिवासी, पिछड़े, सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक शामिल हैं जबकि दूसरे में वे लोग हैं जो अमीरों के बेटे हैं।
 
यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है : विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, यह झूठ है। यह हमारे सशस्त्र बलों पर हमला है। वे इसे एक विवादास्पद विषय बनाना चाहते हैं और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं। यह चुनाव का विषय नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। गांधी ने सैनिकों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए रायबरेली में हाल ही में एक चुनावी रैली में कथित टिप्पणी की थी।
 
कांग्रेस नेता के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई हो : जयशंकर ने राहुल की टिप्पणी को बहुत गंभीर बताया और कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इसे निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया और उससे कांग्रेस नेता के खिलाफ 'बहुत सख्त कार्रवाई' करने और उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेने के लिए कहने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, अगर चुनाव के दौरान सेना पर ऐसे हमले किए जाते हैं, जो हमारी सीमाओं पर तैनात है और देश को चीनी बलों से सुरक्षित रखने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर रही है और पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। यदि आप उन पर बिना किसी कारण के और झूठ फैलाकर हमला करते हैं और कहते हैं कि अगर वे शहीद हो गए तो सरकार उनके लिए कुछ नहीं करेगी तो हम इस पर गंभीर आपत्ति जताते हैं।
 
जयशंकर ने कहा कि सशस्त्र बलों के खिलाफ इस तरह के हमले देश के लिए 'बहुत खतरनाक' हैं। उन्होंने कहा, हमें इसे कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। आज हम निर्वाचन आयोग के सामने (राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के) आए और हम देश के सामने भी यह कहना चाहते हैं कि देश यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि राजनीतिक कारणों से हमारे सैनिकों पर ऐसे हमले हों।
जयशंकर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस और राहुल गांधी ने सैनिकों पर हमला किया है। उन्होंने कहा, कुछ साल पहले जब अरुणाचल में हमारे सैनिकों ने चीनी सेना को पीछे धकेल दिया था, तब राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि हमारे सैनिकों को पीटा गया। हमने यह अपमान तब भी देखा जब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए गए। जब हमने उरी में सफल कार्रवाई की, उस पर भी इन लोगों ने सवाल उठाए। जनरल बिपिन रावत के खिलाफ कई बातें कही गईं।
 
जयशंकर ने कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग का ध्यान कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के अन्य घटकों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए दर्ज शिकायतों की ओर आकर्षित किया और इन पर गौर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, यह खेद का विषय है कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
 
तो देश को नुकसान होगा : विदेश मंत्री ने कहा, इसलिए हम एक बार फिर यहां आए हैं। आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान हमने 22 ऐसे उदाहरण पेश किए जिनमें हमने पहले भी शिकायत दर्ज कराई है। हमने एक बार फिर दोहराया कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और इस तरह के उल्लंघन जारी रहते हैं, तो देश को नुकसान होगा, तब आदर्श आचार संहिता की कोई प्रासंगिकता नहीं रह जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का दावा, भाजपा जीती तो सीएम नहीं रहेंगे योगी आदित्यनाथ