• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Hearing on petition regarding release of voting figures of Lok Sabha elections on May 17
Last Modified: सोमवार, 13 मई 2024 (14:18 IST)

लोकसभा चुनाव के मतदान आंकड़े जारी करने संबंधी याचिका पर 17 मई को सुनवाई

supreme court
petition regarding release of voting figures:  उच्चतम न्यायालय एक गैर सरकारी संस्थान (NGO) की उस याचिका पर 17 मई को सुनवाई (hearing on 17 May) करने के लिए सोमवार को सहमत हो गया, जिसमें निर्वाचन आयोग (election Commission) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के तहत प्रत्येक चरण के मतदान की समाप्ति के बाद 48 घंटे में अपनी वेबसाइट पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा अपलोड करने के निर्देश देने की अपील की गई है। ALSO READ: यहां हर मतदाता करेगा 2 राज्यों के लिए मतदान, जानिए क्‍या है कारण...
 
प्रशांत भूषण ने की थी तत्काल सु्नवाई की मांग : न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया जाएगा। इससे पूर्व, ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की ओर से पेश अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की अपील की। ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: घर से मतदान मील का पत्थर साबित हुआ दृष्टिबाधित मतदाता के लिए
 
क्या है मांग : पिछले हफ्ते एनजीओ ने अपनी 2019 की जनहित याचिका में एक अंतरिम आवेदन दायर किया जिसमें उसने निर्वाचन आयोग को यह निर्देश देने की अपील की कि सभी मतदान केंद्रों के ‘फॉर्म 17 सी भाग-प्रथम (रिकॉर्ड किए गए मत) की स्कैन की गई पढ़ने योग्य प्रतियां’ मतदान के तुरंत बाद अपलोड की जाएं। ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका
 
इसने कहा कि याचिका यह सुनिश्चित करने के लिए दायर की गई है कि चुनावी गड़बड़ियों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित न हो। याचिका में कहा गया है कि इस समय जारी लोकसभा चुनावों के पहले दो चरणों के लिए मतदान के आंकड़े पहले चरण के मतदान के 11 दिन बाद 19 अप्रैल को जारी किए गए और 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के आंकड़े चार दिन बाद प्रकाशित किए गए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी बोले, मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है रायबरेली, इसलिए आया हूं चुनाव लड़ने