शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rahul Gandhi targeted these 3 opposition leaders
Last Updated :कडप्पा (आंध्रप्रदेश) , शनिवार, 11 मई 2024 (22:18 IST)

राहुल गांधी ने इन 3 विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, बोले- इनका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के पास

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi targeted these 3 opposition leaders : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और राज्य के अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा का मतलब बाबू (तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू), जगन और पवन (जनसेना के संस्थापक पवन कल्याण) हैं।
कडप्पा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तीनों नेताओं का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे आंध्र प्रदेश में राजशेखर रेड्डी की पदयात्रा उनकी भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रेरणा थी।
आंध्र प्रदेश को भाजपा की बी टीम चला रही : गांधी ने तीनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आंध्र प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम चला रही है। भाजपा की बी टीम का मतलब है- बी से बाबू, जे से जगन और पी से पवन। इन तीनों लोगों का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है।
उन्होंने कहा कि ये नेता मोदी के नियंत्रण में हैं, क्योंकि उनके पास ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां हैं। गांधी ने कहा कि राजशेखर रेड्डी उनके पिता राजीव गांधी के भाई की तरह थे और दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध भी थे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सुमित्रा महाजन ने इंदौर लोकसभा सीट चुनाव को लेकर कही बड़ी बात