गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. lok sabha elections 2024 pm narendra modi rahul gandhi investment savings detail
Last Updated :वाराणसी , मंगलवार, 14 मई 2024 (23:42 IST)

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति - lok sabha elections 2024 pm narendra modi rahul gandhi  investment savings detail
Lok Sabha election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को वाराणसी से नामांकन-पत्र दाखिल किया। हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है।जानिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी में किसके पास कितनी है संपत्ति है और दोनों ने कहां-कहां निवेश किया है। 

हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए की संपत्ति है। प्रधानमंत्री के पास कुल 52,920 रुपए नकद हैं, जबकि 2019 में उनके पास सिर्फ 38,750 नकद राशि थी। 
पीएम मोदी की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास न घर है और न ही कोई लक्जरी गाड़ी। नकद में उनके पास 52,920 रुपए हैं। इसमें से उन्होंने 28,000 रुपए चुनाव के लिए निकाले हैं। उनके पास बैंक जमा के रूप में 2.85 करोड़ रुपए हैं। 
 
कितना है सोने में निवेश : प्रधानमंत्री का सोने का निवेश 2.67 लाख रुपए है, जो चार सोने की अंगूठियों के रूप में रखा गया है। पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 9.12 लाख रुपए का निवेश किया है। 
 
इसके अलावा एनएससी में निवेश 2019 में 7.61 लाख से लगभग 2 लाख रुपए बढ़ गया है। उनके नाम पर कोई लोन नहीं है। उन्होंने अपनी आय के स्रोतों के रूप में 'सरकार से वेतन' और 'बैंक से ब्याज' को बताया है।
s raj lingam

जमीन की दान : 2024 के अपने हलफनामे में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गांधीनगर की जमीन का जिक्र नहीं किया है। जबकि 2019 में आवासीय जमीन को दिखाया था। दरअसल, मोदी ने यह जमीन मानमंदिर फाउंडेशन को दान कर दी है, जिस पर नाद ब्रह्म कला केंद्र बनाया जाएगा। 31 मार्च 2022 को नरेंद्र मोदी के इनकम टैक्स रिटर्न में इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में एक इंटरव्यू के दौरान मोदी ने यह जमीन दान करने का जिक्र किया था।
राहुल गांधी की संपत्ति : राहुल गांधी ने भी 3 मई को रायबरेली में नामांकन दाखिल करते समय एफिडेविट में अपनी प्रॉपर्टी और सेविंग्स की जानकारी दी थी। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुल इनकम 1 करोड़ 2 लाख और 78 हजार रुपए रही थी। 
राहुल गांधी के पास 9 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 11 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है। इस तरह उनके पास 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 4,20,850 रुपए मूल्य के 333.3 ग्राम सोने और आभूषण (शुद्ध सोना 168.8 ग्राम) और हाथ में 55,000 रुपए नकद की जानकारी राहुल गांधी ने दी थी।

उन्होंने हलफनामे में बताया कि उनके पास कोई आवासीय अपार्टमेंट या कार नहीं है। राहुल गांधी की इनकम का सोर्स सांसद का वेतन, रॉयल्टी, किराया, बॉन्ड से ब्याज, डिविडेंट और म्यूचुअल फंड से कैपिटल प्रॉफिट है। एजेंसियां