गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rahul Gandhi finally told in Rae Bareli when will he get married
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2024 (21:33 IST)

राहुल गांधी ने आखिरकार रायबरेली में बता दिया कब करेंगे शादी?

राहुल गांधी ने आखिरकार रायबरेली में बता दिया कब करेंगे शादी? - Rahul Gandhi finally told in Rae Bareli when will he get married
Rahul Gandhi's marriage issue: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली (Rae Bareli) लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को जब यहां पहली बार एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा कि वे शादी (marriage) कब कर रहे हैं? इसके जवाब में अगले महीने 54 साल की उम्र पूरी करने जा रहे राहुल ने कहा कि अब जल्‍द करनी पड़ेगी।

 
चुनावी रैली में बोले राहुल : रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी यहां के महराजगंज स्थित 'मेला मैदान' में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। गांधी ने सभा में अपने संबोधन के समापन के समय अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा को मंच पर बुलाया और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए उनकी सराहना की। गांधी ने कहा कि देशभर में मैं दौरा कर रहा हूं और मेरी बहन यहां संभाले हुए है, इसके लिए धन्‍यवाद।

 
इस दौरान प्रियंका गांधी ने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। सामने उपस्थित लोगों में से किसी व्यक्ति ने सवाल किया था कि आप शादी कब कर रहे हैं? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि अब जल्‍दी ही करनी पड़ेगी। रायबरेली में 5वें चरण में 20 मई को मतदान है। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति