अमेठी में राहुल गांधी का शक्ति परीक्षण, नामांकन के बाद भरा पर्चा
अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी में रोडशो के माध्यम से शक्ति परीक्षण किया। राहुल के इस रोड शो में पश्चिम यूपी में कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। रोडशो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। रोडशो के बाद उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया।
अमेठी में राहुल का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी से है। राहुल ने पिछले चुनाव में स्मृति को 3.70 लाख वोटों के अंतर से हराया था।
अमेठी कांग्रेस की परम्परागत सीट मानी जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी यहां से 4 बार सांसद रहे हैं। राहुल भी अमेठी से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर 2009 में और 2014 में भी अमेठी ने उन्हें ही चुना।
राहुल इस बार अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वह पहले ही वायनाड से नामांकन भर चुके हैं।