विधायक रमेश मेंदोला ने भेजे राहुल गांधी को बादाम, बताया मतिभ्रम का शिकार
आज के तकनीकी के दौर में अब सियासत भी ऑनलाइन होती जा रही है, लोकसभा चुनाव में नेता भी हाईटेक तरीके से एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन आईना भेजा तो अब इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ऑनलाइन दो किलो बादाम भेजे हैं। मेंदोला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बादाम भेजने की ऑनलाइन रसीद पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
मेंदोला ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें मतिभ्रम का शिकार बताया है। रमेश मेंदोला ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी बादाम खाने की सलाह देते हुए इसके गुण भी बताए हैं। रोचक बात ये है कि बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी के 10 जनपथ निवास पर जो दो किलो बादाम भेजा है, उसका पेमेंट भी राहुल गांधी को ही करने को कहा है।