सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Priyanka Gandhi attacks Yogi government
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 24 मार्च 2019 (13:57 IST)

प्रियंका का बड़ा बयान, गन्ना किसानों का 10000 करोड़ बकाया, योगी सरकार को फिक्र नहीं

प्रियंका का बड़ा बयान, गन्ना किसानों का 10000 करोड़ बकाया, योगी सरकार को फिक्र नहीं - Priyanka Gandhi attacks Yogi government
नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को गन्ना किसानों की कोई फिक्र नहीं है, जिसके कारण किसानों के बच्चों को शिक्षा और भोजन नहीं मिल पा रहा है और उनकी अगली फसल भी खराब हो रही है।
 
प्रियंका ने ट्विटर पर कहा, 'गन्ना किसानों के परिवार दिन रात मेहनत करते हैं मगर उप्र सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10000 करोड़ रुपए बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप हो जाना है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।' 
 
कांग्रेस महासचिव श्रीमती वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश से संबंधित मामलों की प्रभारी हैं और क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं। (वार्ता)