सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh first phase Lok Sabha election
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (22:02 IST)

मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, दांव पर दोनों प्रदेश अध्यक्षों की प्रतिष्ठा

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण की वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। प्रदेश की 6 सीटों पर 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम गया है। प्रचार के आखिरी दिन दिग्गज नेताओं ने इन सीटों पर पूरी ताकत झोंक दी।
 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार किया। मध्यप्रदेश में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
 
छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो प्रदेश अध्यक्ष खुद भी विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जबलपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह खुद चुनावी मैदान में हैं। इन दोनों सीटों के चुनाव नतीजे मध्यप्रदेश की राजनीति पर बहुत प्रभाव डालेंगे।
 
वहीं अन्य सीटों की बात करें तो सीधी में कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है जिनका मुकाबला भाजपा की मौजूदा सांसद रीति पाठक से है, वहीं बालाघाट में भाजपा के बागी बोधसिंह भगत भाजपा की मुश्किल बढ़ा रहे हैं।
 
बालाघाट में भाजपा के ढालसिंह बिसेन कांग्रेस के मधु भगत और निर्दलीय बोधसिंह भगत में त्रिकोणीय मुकाबला है। शहडोल में भाजपा की हिमाद्रि सिंह और कांग्रेस की प्रमिला सिंह के बीच सीधी टक्कर है, वहीं मंडला में भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते की किस्मत का फैसला भी सोमवार को होने वाले मतदान में होगा।
 
मध्यप्रदेश में 29 अप्रैल को होने वाली वोटिंग में महाकोशल की 4 लोकसभा सीटों जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और विंध्य की 2 सीटों सीधी और शहडोल में मतदान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो गई हैं, वहीं अब चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उम्मीदवार 'डोर-टू-डोर' कैंपेन करेंगे।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : पंडित ने फिर विवादित बयान देते नरेन्द्र मोदी को ठग करार दिया