लोकसभा चुनाव 2019 : पंडित ने फिर विवादित बयान देते नरेन्द्र मोदी को ठग करार दिया
गोंडा। उत्तरप्रदेश में गोंडा लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ठग करार देते हुए एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ठगों की पार्टी है और मोदी और अमित शाह उसके मुखिया हैं। दोनों ने मिलकर देश की जनता को जुमलेबाजी और झूठे वादे कर जमकर ठगा है।
उन्होंने कहा कि अब जनता इनके झांसे में आने वाले नहीं है और अगले मतदान दिवसों में सोच-समझकर अपना वोट कर भाजपा को करारा झटका देगी। उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन का परचम लहराएगा और अगला प्रधानमंत्री गठबंधन का नेता ही बनेगा।
गौरतलब है कि पूर्व में पंडित सिंह के विरुद्ध विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग मुकदमा कायम कर जवाब मांग चुका है। (वार्ता)