फिल्म स्टार रवि किशन बने गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी, जूतेबाज सांसद का टिकट कटा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा ने भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर 1991 से 2017 तक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन योगी के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से निकल गई थी।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता, अंबेडकरनगर से मुकुट बिहारी, जौनपुर से केपी सिंह, भदोही से रमेश बिंद, प्रवीण निषाद को संत कबीरनगर, गोरखपुर से रविकिशंन, देवरिया रमापति राम त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है।
प्रवीण निषाद वर्तमान गोरखपुर उपचुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन अब उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है।
भाजपा ने जूताकांड से सुर्खियों में आए सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर प्रवीण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। गोरखपुर से उम्मीदवार बने रविकिशन ब्राह्मण (शुक्ला) समुदाय से आते हैं।