बड़ा फैसला, विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग का योगी और मायावती पर शिकंजा
नई दिल्ली। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की यह रोक 16 अप्रैल से सुबह 6 बजे से शुरू होगी।
विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। दोनों दूसरे चरण में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। योगी आदित्य नाथ 3 दिन और मायावती दो दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।
प्रतिबंध के दौरान योगी आदित्यनाथ और मायावती न ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगे, न ही सोशल मीडिया का प्रयोग कर पाएंगे और न ही किसी को साक्षात्कार दे पाएंगे।