मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Jyotiraditya Scindia priyadhrshni
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (10:12 IST)

सियासत में 'महाराज' की बाद 'महारानी' की एंट्री की तैयारी... लोकसभा में लड़ाने की मांग

सियासत में 'महाराज' की बाद 'महारानी' की एंट्री की तैयारी... लोकसभा में लड़ाने की मांग - Jyotiraditya Scindia priyadhrshni
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट को लेकर बैठक का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस में इस बार बड़े चेहरे को चुनाव में उतारने की अटकलें तेज हो गई हैं। 
 
इस बीच कांग्रेस में इस बात की चर्चा भी तेज हो गई है कि गुना शिवपुरी संसदीय सीट से वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सीट बदलने जा रहे हैं।
 
पिछले काफी समय से सिंधिया के ग्वालियर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट गुना-शिवपुरी से उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया चुनाव लड़ेंगी। 
 
गुना में लोकसभा के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेंद् लुंबा ने गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के नाम का प्रस्ताव रखा, जो बैठक में पास भी हो गया। 
 
गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के पार्टी प्रभारी राजेंद्र भारती के मौजूदगी में बैठक में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रस्ताव रखा कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को पार्टी इस बार गुना लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे।
 
पार्टी कार्यकर्ताओं का तर्क है कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया क्षेत्र में काफी सक्रिय है और लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहती है। पार्टी नेताओं ने ये मांग ऐसे समय रखी है कि ज‍ब पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी महासचिव बनाकर लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम उत्तरप्रदेश की अहम जिम्मेदारी दी है।
 
पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही कह चुके हैं कि वे गुना से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, होम लोन पर मिलेगा बड़ा फायदा...