SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, होम लोन पर मिलेगा बड़ा फायदा...
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घर खरीदने वालों को बड़ी सौगात दी है। बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी है। मतलब साफ है कि अब आपको होम लोन लेने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसका फायदा ग्राहक 28 फरवरी 2019 तक उठा सकते हैं।
बैंक की ओर दी गई जानकारी के अनुसार 28 फरवरी 2019 तक होम लोन लेने वालों पर ये चार्ज नहीं लगेंगे।
जब कोई ग्राहक होम लोन लेता है तो इससे जुड़े भी कई खर्च होते हैं। इसमें ब्याज का भुगतान, प्रोसेसिंग फीस, एडमिनिस्ट्रेटिव चार्जेज, प्रीपेमेंट पेनल्टीज समेत अन्य शामिल हैं। एसबीआई ने लोन लेने से पहले लगने वाले इन चार्जेज़ को समाप्त कर दिया है।