शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. smriti irani says i will give up politics when pm modi will retire
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (08:22 IST)

स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, पीएम मोदी जिस दिन लेंगे संन्यास, मैं भी राजनीति को कह दूंगी अलविदा

Smriti Irani
पुणे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन मैं राजनीति को अलविदा कह दूंगी। 
 
स्मृति ईरानी ने 'वर्ड्स काउंट महोत्सव' में एक परिचर्चा के दौरान कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे। जब उनसे सवाल पूछा गया कि वे कब 'प्रधान सेवक बनेंगी, इस पर केंद्रीय मंत्री ने इस पर जवाब दिया कि कभी नहीं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटलबिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदीजी के साथ काम कर रही हूं। ईरानी ने कहा कि जिस दिन 'प्रधान सेवक' नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी।
 
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी हाल ही में प्रवक्ता बनाया गया है, क्योंकि वे हाजिरजवाब और स्पष्ट वक्ता हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी थी।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में दिग्विजय युग की हो रही वापसी, गोपाल भार्गव का कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला