सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia T20 match live
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (23:04 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया : दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

भारत-ऑस्ट्रेलिया : दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स - India Australia T20 match live
गुवाहाटी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने 20 ओवर में 188 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 122 रन बना डाले। दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स...

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 मैच 8 विकेट से जीता 
* ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 122 रन बनाए
* हेनरिक्स 62 और ट्रेविस हेड  48 रनों पर नाबाद रहे
* तीन मैचों की सीरीज में 11 की बराबरी 
* तीसरा टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा

* हेनरिक्स का अर्धशतक
* ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर
* हेनरिक्स 53 और हेड 46 रनों पर नाबाद
 
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 67 रन
* ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 52 रनों की जरूरत
* हेनरिक्स 31 और हेड 25 रनों पर नाबाद
* ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे हैं
 
* 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 36 रन
* ट्रेड हेड 13 और हेनरिक्स 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं 
* ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 78 गेंदों पर 83 रनों की दरकार है
 
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका...आरोन फिंच आउट
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई
आरोन फिंच भुवनेश्वर की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे
2.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 13 रन 
 
ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर का कीमती विकेट गंवाया...
* ऑस्ट्रेलिया ने बहुत तेज शुरुआत की लेकिन इस दौरान वॉर्नर (2) का विकेट गंवा दिया
* जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्ट्रोक खेलने गए डेविड  वॉर्नर कोहली के हाथों लपके गए
* कैच लेने के बाद विराट कोहली ने गुस्से में गेंद को जमीन पर पटकमारा
* असल में विराट अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे 
* डेविड वॉर्नर ने भी इसी तरह का आक्रोश क्षेत्ररक्षण करते हुए प्रकट किया था
भारत की पारी 20 ओवर में 118 रनों पर सिमटी
* भारत ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर आखिरी विकेट गंवाया
* कुलदीप यादव को एंड्रयू टाय की गेंद पर विकेटकीपर पैन ने लपका
* ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैसन बेहरनडोर्फ ने 4 और एडम जम्पा ने 2 विकेट लिए
 
भारत का नौंवा विकेट रन आउट..
* जसप्रीत बुमराह विकेटकीपर पैन के डारेक्ट थ्रो पर रन आउट
* जसप्रीत बुमराह 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं 
* भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन
 
हार्दिक पांड्‍या भी आउट...भारत के आठ विकेट आउट..
* स्टोनिस ने हार्दिक पांड्‍या को अपना शिकार बनाया
* हार्दिक ने 23 गेंदों पर 25 रनों की तेज पारी खेली
* 17.3 ओवर में भारत का स्कोर 8 विकेट खोकर 103 रन 

भारत पर संकट गहराया...सातवां विकेट पैवेलियन लौटा
* कुल्टर नील ने भारत को सातवां झटका दिया
* कुल्टर ने भुवनेश्वर कुमार (1) को हैनरिक्स के हाथों झिलवाया
* 12.4 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 70 रन 
 
केदार जाधव भी पैवेलियन लौटे...भारत के 6 विकेट आउट..
* गुवाहाटी में आज भारतीय बल्लेबाजों में आउट होने के लिए होड़ लगी
* केदार जाधव को एडम जम्पा ने बोल्ड कर दिया
* जाधव ने टीम के लिए 27 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाए
* 11.1 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 67 रन 
महेंद्र सिंह धोनी भी आउट...भारत ने पांचवां विकेट खोया..
* ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी के परखचे उड़ाए
* एडम जम्पा की गेंद पर स्टंप से काफी आगे निकल आए धोनी चूके
* ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर पैन ने धोनी को आसान स्टंपिंग आउट लिया
* महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए 13 रनों का ही योगदान कर सके
* आधा मैच खत्म हो चुका है। भारत ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 61 रन ही बनाए
* केदार जाधव 26 और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या 1 रन पर नाबाद
 
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 43 रन 
* केदार जाधव 16 और महेंद्र सिंह धोनी 7 रन पर नाबाद 
* जैसन बेहरनडोर्फ ने अपने 4 ओवर का स्पैल खत्म किया
* बेहरनडोर्फ ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके 
 
ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरनडॉर्फ नाम चौथा विकेट...
* गुवाहाटी में इस वक्त भारतीय बल्लेबाजी का पतझड़ जारी है
* भारत ने चौथा विकेट शिखर धवन का गंवाया
* शिखर धवन को 2 रन पर बेहरनडोर्फ ने वॉर्नर के हाथो कैच आउट करवाया
* वॉर्नर ने सीमा रेखा पर दर्शनीय कैच लपका और दर्शकों की दाद बटोरी
* 5 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 31 रन
* क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ केदार जाधव मौजूद
* धोनी को खाता खोलना बाकी है, केदार 11 रन पर नाबाद 

भारत पर संकट के बादल...तीसरा विकेट गंवाया 
* गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ का जलवा
* बेहरनडोर्फ ने मैच की तीसरी सफलता अपने नाम की 
* बेहरनडोर्फ की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर मनीष पांडे बल्ला अड़ा बैठे 
* ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पैन ने मनीष का कैच लपकने में कोई चुक नहीं की
* 2. 2 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 16 रन
 
 
विराट कोहली आउट...भारत को करारा सदमा...
* जैसन बेहरनडोर्फ ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दिलाई दूसरी सफलता
* विराट कोहली पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट 
* बेहरनडोर्फ ने भारतीय कप्तान को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया
* 1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 8 रन 
 
भारत को पहला झटका..रोहित शर्मा पगबाधा आउट..
* पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा 8 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* जैसन बेहरनडोर्फ की गेंद पर रोहित के खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील
* भारत का स्कोर 0.4 ओवर में एक विकेट खोकर 8 रन
 
 
टॉस हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा दूसरी पारी में ओस परेशान कर सकती है
कपिल देव ने कहा भारतीय टीम के लिए पहले 6 ओवर अहम रहेंगे
पहली बार गुवाहाटी में नए पिच पर यह मैच हो रहा है
नए पिच पर टारगेट सेट करने में भारत को परेशानी हो सकती है
कपिल ने कहा कि यहां पर 160 से 170 रन का स्कोर सुरक्षित हो सकता है