आरोन फिंच को स्टीव स्मिथ की कमी महसूस हुई
रांची। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम को नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की कमी भारत के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच के दौरान महसूस हुई।
फिंच ने यहां जेएससीए स्टेडियम रांची में पहले मैंच में अपनी टीम की कल रात नौ विकेट से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अच्छा होता कि स्मिथ भी मैच के दौरान मैदान में मौजूद होते क्योंकि उनका खेल ऐसी परिस्थितियों में निखर कर सामने आता है और इन्हीं कारणों से वह तीनों प्रारूपों के कप्तान है।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम को अच्छी शुरूआत मिली थी परन्तु मैच के दौरान मध्य ओवरों में टीम अपने लक्ष्य से भटक गई। उन्होंनें यह भी माना कि रांची का विकेट चुनौतियों से भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि रांची के मैदान का इतिहास देखे तो पाएंगे कि 150 रन यहां पहली पारी का औसत स्कोर है और उनकी टीम का प्रयास वहां तक पहुचने का था।
उन्होंने माना कि उनकी टीम ने थोड़ा ज्यादा आक्रमक रूख अपनाया लेकिन विकेट लगातार अंतराल में गिरते रहें। फिंच ने कहा कि ट्वंटी-20 में बहुत ज्यादा समय नहीं होता है कि बल्लेबाज 10-12 ओवरों तक पिच का मूल्याकंन कर सकें और कोई भी फैसला दो तीन गेंदों के बाद या कुछ सेकंड में लेना होता है।
फिंच ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाने वाले फिंच ने अपने आउट होने के बारे में कहा कि जिस गेंद पर वह आउट हुए वह ब्रेन फेड की वजह से हुआ। वह उस गेंद को स्वीप करना चाहते थे और फिर उन्हें लगा कि वह उसे चिप करकर ऑन साइट पर एक रन ले लेंगे लेकिन इसी दुविधा में गेंद मिस हो गई। (वार्ता)