• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Planetspark will recruit 10,000 English teachers this year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (21:50 IST)

खुशखबर, यहां निकलेगी 10 हजार इंग्लिश टीचर की भर्तियां

खुशखबर, यहां निकलेगी 10 हजार इंग्लिश टीचर की भर्तियां - Planetspark will recruit 10,000 English teachers this year
मुंबई। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी प्लेनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10 हजार अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने का है। प्लेनेटस्पार्क ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके मंच पर पहले से ही 2,100 से अधिक शिक्षक मौजूद हैं। प्लेनेटस्पार्क ने दिसंबर, 2021 में श्रृंखला बी वित्तपोषण दौर में प्राइम वेंचर पार्टनर्स और बिन्नी बंसल तथा दीप कालरा जैसे उद्यमियों से 1.35 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
 
वित्तपोषण के नए दौर के बाद कंपनी आक्रामक तरीके से 82 अरब डॉलर के वैश्विक संचार कौशल बाजार में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि 10 हजार अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति से वह भारत के अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजारों में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर पाएगी और यूरोप तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के नए बाजारों में उतर सकेगी।
ये भी पढ़ें
22842 करोड़ के ऐतिहासिक बैंकिंग घोटाला मामले में आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी