• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengali singer Sandhya Mukherjee dies of coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (11:56 IST)

मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का कोरोनावायरस से निधन

Sandhya Mukherjee
Photo - Twitter
कोलकाता। मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का मंगलवार शाम को यहां स्थित एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थीं तथा कोरोनावायरस से भी पीड़ित थीं। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 
संध्या मुखर्जी ने एसडी बर्मन, नौशाद और सलिल चौधरी जैसे दिग्गज संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था। खराब स्वास्थ्य के कारण वे जनवरी के आखिरी सप्ताह से ही अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से मुखर्जी का निधन हो गया।
 
मुखर्जी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थीं और वे हृदय संबंधी बीमारियों से भी ग्रस्त थीं। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।