• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. emergency in Canada
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (14:58 IST)

कोविड प्रतिबंधों के विरोध में कनाडा में प्रदर्शन, पीएम ट्रुडो ने लगाया आपातकाल

कोविड प्रतिबंधों के विरोध में कनाडा में प्रदर्शन, पीएम ट्रुडो ने लगाया आपातकाल - emergency in Canada
ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 प्रतिबंधों के विरोध में ओटावा को पंगु बनाने वाले और सीमा पार यातायात को बाधित करने वाले ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों के प्रदर्शन से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया है।
 
ट्रुडो ने सेना का इस्तेमाल करने की संभावना से इनकार किया और कहा कि आपातकालीन कदम निश्चित समय सीमा के लिए उठाए जाएंगे, भौगोलिक आधार पर लागू किए जाएंगे और जिस खतरे से निपटने के लिए उन्हें लागू किया गया है, वे उसके अनुपात में एवं तार्किक तरीके से लागू किए जाएंगे।
 
ट्रुडो प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सेना बुलाने की अपील को अब तक खारिज करते आए हैं। बहरहाल उन्होंने यह कहा था कि अन्य सभी विकल्पों पर गौर किया गया है।
 
ट्रकों और अन्य वाहनों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने ओटावा की सड़कों को पिछले दो सप्ताह से बाधित कर रखा है। ये प्रदर्शनकारी कोविड-19 टीका लगवाने की अनिवार्यता और महामारी के कारण लागू अन्य प्रतिबंधों का विरोध कर रहे हैं।
 
ट्रकों के काफिले ने ओंटारियो में विंडसर को अमेरिकी शहर डेट्रॉइट से जोड़ने वाले एम्बेसडर ब्रिज को अवरुद्ध कर दिया है जिससे दोनों देशों के बीच ऑटो पार्ट्स तथा अन्य उत्पादों का आयात-निर्यात बाधित हो गया है। (भाषा)