• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Corona positive, isolated himself
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (19:16 IST)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके है शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट - Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Corona positive, isolated himself
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। आज खुद मुखमंत्री ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने अपना RTPCR कोविड टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं।मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा।कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा कि मध्य प्रदेश में अब कोरोना की संक्रमण दर घटकर 2% रह गई है। आज 1,222 केस ही आये हैं, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अतः आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये। मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये।

वहीं मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कैबिनेट के कई मंत्रियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है