मध्यप्रदेश के दतिया में कॉलेज में हिजाब में एंट्री पर बैन, गृहमंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के आदेश
भोपाल। हिजाब को लेकर मध्यप्रदेश में लगातार विवादों का सिलसिला जारी है। दतिया में पीजी कॉलेज में हिजाब को लेकर उठा विवाद अब गर्माने लगा है। कॉलेज के प्राचार्य की ओर से कॉलेज में हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब सरकार बैकफुट पर आ गई है।
दतिया के स्थानीय विधायक और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव की जीती जागती मिसाल है। सोशल मीडिया पर दतिया के पीजी कॉलेज की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल द्वारा निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है। प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है हिजाब पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं।
क्या है पूरा मामला-दरअसल दतिया के कॉलेज में सोमवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया था जब वहां दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आई है जिसके बाद हिंदू संगठनों ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया था और प्रिसिंपल ने आदेश निकाल कर किसी समुदाय विशेष से संबंधित या किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी।