• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ban on entry in hijab in college in Datia, Madhya Pradesh, Home Minister ordered an inquiry to the collector
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (12:51 IST)

मध्यप्रदेश के दतिया में कॉलेज में हिजाब में एंट्री पर बैन, गृहमंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के दतिया में कॉलेज में हिजाब में एंट्री पर बैन, गृहमंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के आदेश - Ban on entry in hijab in college in Datia, Madhya Pradesh, Home Minister ordered an inquiry to the collector
भोपाल। हिजाब को लेकर मध्यप्रदेश में लगातार विवादों का सिलसिला जारी है। दतिया में पीजी कॉलेज में हिजाब को लेकर उठा विवाद अब गर्माने लगा है। कॉलेज के प्राचार्य की ओर से कॉलेज में हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब सरकार बैकफुट पर आ गई है।

दतिया के स्थानीय विधायक और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव की जीती जागती मिसाल है। सोशल मीडिया पर दतिया के पीजी कॉलेज की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल द्वारा निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है। प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है हिजाब पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं।
क्या है पूरा मामला-दरअसल दतिया के कॉलेज में सोमवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया था जब वहां दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आई है जिसके बाद हिंदू संगठनों ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया था और प्रिसिंपल ने आदेश निकाल कर किसी समुदाय विशेष से संबंधित या किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
वाह सोशल मीडिया! हाईकोर्ट के निर्णय से पहले ही सुना दिया हिजाब पर फैसला...