गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. खाने-पीने की चीजों, ईंधन और बिजली के दाम बढ़ने से थोक मूद्रास्फीति बढ़कर 4.17 प्रतिशत पर पहुंची
Written By

सब्जी, पेट्रोल, गैस, बिजली सभी जगह महंगाई की मार

Bulk inflation | खाने-पीने की चीजों, ईंधन और बिजली के दाम बढ़ने से थोक मूद्रास्फीति बढ़कर 4.17 प्रतिशत पर पहुंची
नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति लगातार दूसरे माह बढ़कर फरवरी में 4.17 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाने-पीने और ईंधन, बिजली के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ी है। थोक मुद्रास्फीति 1 महीने पहले जनवरी में 2.03 प्रतिशत पर थी जबकि 1 साल पहले फरवरी में यह 2.26 प्रतिशत पर थी। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
 
कई माह तक लगातार नरम पड़ते जाने के बाद फरवरी माह में खाद्य पदार्थों के दाम 1.36 प्रतिशत बढ़ गए। इससे पहले जनवरी में इनमें 2.80 प्रतिशत की गिरावट आई थी। सब्जियों के दाम फरवरी में 2.90 प्रतिशत घट गए, वहीं जनवरी में इनके दाम 20.82 प्रतिशत नीचे गए थे।
 
दालों की यदि बात की जाए तो फरवरी में दालों के दाम 10.25 प्रतिशत बढ़ गए, वहीं फलों के दाम 9.48 प्रतिशत और बिजली समूह की मुद्रास्फीति 0.58 प्रतिशत रही। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। यह लगातार चौथी समीक्षा थी जिसमें दर में कोई बदलाव नहीं किया गया, वहीं खुदरा मुद्रास्फीति की यदि बात की जाए तो फरवरी में यह 5.03 प्रतिशत पर रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने Nota को लेकर केंद्र व EC को जारी किया नोटिस