• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Helicopter spoiled in Kharakpur, Amit Shah will not be able to go to Jhargram
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मार्च 2021 (12:47 IST)

खड़कपुर में हेलीकॉप्टर हुआ खराब, अमित शाह नहीं जा पाएंगे झारग्राम

West Bengal electon 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसा चुनाव के लिए रैली करने जा रहे भाजपा नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उस समय झटका लगा जब सोमवार को उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया। ताजा जानकारी के मुताबिक अब शाह झारग्राम नहीं जाएंगे और उस रैली को वर्चुअली ही संबोधित करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि शाह को जिस हेलीकॉप्टर से झारग्राम जाने वाले थे, वह खराब हो गया। अत: वे खड़कपुर से उड़ान नहीं भर पाए। माना जा रहा है कि अब शाह का वचुअल संबोधन होगा। आपको बता दें कि आज ही अमित शाह को रानीबांध में भी रैली को संबोधित करना है। 
 
दूसरी ओर, झारग्राम में रैली स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं। चूंकि माहौल में गर्मी है, इसलिए बहुत से लोग खासकर महिलाएं छाता लगाए हुए हैं। एक‍ रिपोर्ट के मुताबिक रैली स्थल पर वर्चुअल संबोधन को लेकर कोई तैयारियां नहीं हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि शाह ऑडियो के माध्यम से लोगों को संबोधित कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मामले में इंस्पेक्टर सचिन वाजे सस्पेंड