असम में 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह, 3 स्थानों पर राजनाथ की सभा
गुवाहाटी। गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। असम विधानसभा की 126 सीटों पर 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को मतदान होना है। मतगणना 2 मई को होगी।
अमित शाह असम के मार्गरीटा में अपराह्न 12:30 बजे और नाजिरा में दो बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।
राजनाथ सिंह आज असम में बिश्वनाथ में 12:25 बजे रैली को, गोहपुर में 01:40 बजे एक जनसभा तथा दरगांव में 15:05 बजे सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने यहां होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की घोषण की है जिनमें 11 नए चेहरे है।
सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारक असम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। (वार्ता)