UPI lite के जरिये एक बार में 1,000 रुपए का भुगतान, वॉलेट सीमा होगी 5,000
UPI Lite Transaction Limit News : यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता तथा इसे और बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए और प्रति लेन-देन सीमा बढ़ाकर 1,000 रुपए करने का प्रस्ताव किया है। वर्तमान में यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपए और प्रति लेन-देन 500 रुपए है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए बुधवार को कहा कि लगातार नवोन्मेष और स्वीकार्यता के साथ यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ने डिजिटल भुगतान को आसान और समावेशी बनाकर देश के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके उपयोग को और प्रोत्साहित करने तथा और समावेशी बनाने को लेकर यूपीआई 123 पे में प्रति लेनदेन सीमा 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए करने का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही यूपीआई वॉलेट की सीमा 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 करने और प्रति लेन-देन की सीमा को 1,000 रुपए करने का निर्णय किया गया है।
आरबीआई के बयान के अनुसार, ऑफलाइन डिजिटल माध्यम से छोटे मूल्य के भुगतान की सुविधा के लिए यूपीआई लाइट से जुड़ी रिजर्व बैंक की रूपरेखा में उपयुक्त संशोधन किया जाएगा। इसके अलावा, यूपीआई 123 पे की सुविधा अब 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी।
इसके साथ, NEFT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कोष अंतरण) और RTGS (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट सिस्टम) में कोष अंतरण को अंतिम रूप देने से पहले यूपीआई और आईएमपीएस की तरह खाताधारक के नाम के सत्यापन की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में, यूपीआई और आईएमपीएस के तहत पैसा भेजने से पहले भेजने वाले को प्राप्तकर्ता के नाम को सत्यापित करने की सुविधा मिलती है।
दास ने कहा कि अब आरटीजीएस और एनईएफटी के तहत राशि भेजने से लाभार्थी के नाम के सत्यापन की सुविधा मिलेगी। इससे गलत व्यक्ति को पैसा जाने और धोखाधड़ी की आशंका कम होगी। इस बारे में जल्दी ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta