गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. sbi quarter 2 results : PSU bank profit increased by 23 percent
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (14:44 IST)

एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा, PSU बैंक का दमदार प्रदर्शन

state bank of india
SBI results : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का चालू वित्त वर्ष (2024-25) की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 19,782 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने 16,099 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
 
एसबीआई ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर की अवधि में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 18,331 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14,330 करोड़ रुपए था। पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह 17,035 करोड़ रुपए था।
 
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.12 लाख करोड़ रुपए थी। दूसरी तिमाही में बैंक का कुल खर्च बढ़कर 99,847 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92,752 करोड़ रुपए था।
 
डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान 1,814 करोड़ रुपए से करीब दोगुना होकर 3,631 करोड़ रुपए हो गया। बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात 30 सितंबर को 2.13 प्रतिशत रहा, जबकि जून में यह 2.21 प्रतिशत था। उल्लेखनीय है कि सी. एस. शेट्टी को अगस्त में एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के 8 साल : अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना, कहा एक पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा