गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver became cheaper
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (19:16 IST)

Gold-Silver Price : सोना हुआ सस्‍ता, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या रहे भाव

Gold and Silver
Delhi bullion market : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमतें लुढ़क गईं। सोना 1,650 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया। चांदी की कीमत भी 2,900 रुपए लुढ़ककर 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: बहुमूल्य धातु की कीमतों में गिरावट आई।
बुधवार को सोने की कीमत 1,650 रुपए गिरकर 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 81,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 2,900 रुपए लुढ़ककर 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को इसका भाव 96,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा था।
 
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,650 रुपए गिरकर 79,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले सत्र में इसका भाव 80,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के कारण कारोबारी धारणा कमजोर हुई और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, सोने में स्थिर से लेकर सीमित दायरे में कारोबार हुआ, क्योंकि बाजार प्रतिभागियों को आज रात फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे का इंतजार है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद लगाई जा रही है। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 1.90 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,674.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पूंजी का प्रवाह जोखिम वाली संपत्तियों मसलन बिटकॉइन और शेयर बाजारों की ओर होने से सोने की निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में मांग घटी है। इससे सोने में गिरावट आई।
गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर में उछाल ने कीमती धातुओं के मूल्य को और प्रभावित किया। वैश्विक बाजारों में चांदी 0.24 प्रतिशत गिरकर 31.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
TMC सांसद कल्याण बनर्जी का ऐलान, वक्फ संबंधी JPC की बैठकों का बहिष्कार करेंगे विपक्षी सदस्य