मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Big drop in silver, gold also came down from record level
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (00:12 IST)

चांदी में बड़ी गिरावट, सोना भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आया

चांदी में बड़ी गिरावट, सोना भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आया - Big drop in silver, gold also came down from record level
Big drop in silver: दीपावली के ठीक बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा (Delhi bullion Market) बाजार में सोमवार को स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की ताजा बिकवाली के कारण सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलता नजर आया और इसकी कीमत 1300 रुपए लुढ़ककर 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। 
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने नये शीर्ष स्तर पर अपरिवर्तित बना रहा। चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 95,000 से नीचे आ गई। चांदी 4,600 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को यह 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग : व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,300 रुपए घटकर 80,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। बृहस्पतिवार को पिछले सत्र में यह 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर है।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला क्योंकि कॉमेक्स पर सोने को 2,730 डॉलर के आसपास समर्थन मिला, लेकिन 2,750 डॉलर से ऊपर जाने में संघर्ष करना पड़ा।
 
उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इसलिए बाजार प्रतिभागियों में मिश्रित धारणा रहने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप एमसीएक्स में 78,000 रुपए से 79,000 रुपए के बीच सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है।
 
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.13 प्रतिशत या 3.6 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,752.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। दूसरी ओर, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 32.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
भाजपा की हर साजिश को करेंगे नाकाम, हेमंत सोरेन ने कहा