सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Big fall in gold and silver
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (19:52 IST)

सोने में बड़ी गिरावट, चांदी भी 2000 रुपए टूटी

Gold and Silver
Gold and Silver Price : आभूषण विक्रेताओं और खुदरा कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1150 रुपए लुढ़ककर 80050 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं चांदी भी बिकवाली के दबाव में रही और 2000 रुपए फिसलकर एक लाख रुपए से नीचे 99000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। चांदी भी बिकवाली के दबाव में रही और 2000 रुपए फिसलकर एक लाख रुपए से नीचे 99000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को चांदी 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपए गिरकर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि बृहस्पतिवार को इसका भाव 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
 
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 406 रुपए अथवा 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,921 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।
दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 1,134 रुपए अथवा 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,898 रुपए प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 15.90 डॉलर प्रति औंस अथवा 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,733 डॉलर प्रति औंस रहा।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, शुक्रवार को सोने में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में तेजी से कटौती संभवत: नहीं होगी।
 
गांधी ने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में दूसरे सप्ताह भी गिरावट आई है। यह श्रम बाजार में मजबूती को बताता है, जबकि एसएंडपी पीएमआई में वृद्धि निजी क्षेत्र में मजबूत का संकेत है। इन सबका सोने की कीमतों पर असर पड़ा।
हालांकि उन्होंने कहा कि सुरक्षित निवेश की मांग और आगामी त्योहारों के लिए भारत की खुदरा मांग में सुधार की उम्मीद ने नुकसान को सीमित कर दिया। एशियाई बाजार में चांदी 1.39 प्रतिशत गिरकर 33.33 डॉलर प्रति औंस पर रही। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल