गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. Gold Investment Tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (12:32 IST)

शुद्ध 24 कैरेट की नहीं होती ज्वेलरी, खरा सोना चाहिए तो निवेश के लिए ये हैं बेहतर विकल्प

Gold Investment : शुद्ध 24 कैरेट की नहीं होती ज्वैलरी, खरा सोना चाहिए तो निवेश के लिए ये हैं बेहतर विकल्प - Gold Investment Tips
Investment In Gold

Gold Investment Tips : सोने की बात आते ही हर कोई इसे निवेश का सबसे भरोसेमंद विकल्प मानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 कैरेट सोना ज्वैलरी में नहीं आता? इसका कारण सोने की शुद्धता है, जो ज्वैलरी बनाने के लिए बहुत नरम होती है। यदि आप शुद्ध सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए।

क्यों नहीं होती 24 कैरेट सोने की ज्वैलरी?
24 कैरेट सोना पूरी तरह से शुद्ध होता है, जिसमें 99.9% सोने का अंश होता है। लेकिन इस शुद्धता के कारण यह धातु बहुत ही नरम होती है और इसे ज्वैलरी में ढालना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ज्वैलरी में आमतौर पर 22 कैरेट (91.6% शुद्धता) या 18 कैरेट (75% शुद्धता) सोने का उपयोग किया जाता है, जिसमें सोने के साथ अन्य धातुओं का मिश्रण होता है जो इसे मजबूती प्रदान करता है।

शुद्ध सोने में निवेश के विकल्प
यदि आपका मकसद सिर्फ सोने में निवेश करना है और इसे पहनने के लिए नहीं, तो आपको कुछ विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए जो पूरी तरह से शुद्ध सोने में निवेश की अनुमति देते हैं।

गोल्ड बार्स (Gold Bars)
गोल्ड बार्स यानी सोने की छड़ें 24 कैरेट शुद्ध सोने में उपलब्ध होती हैं। यह एक लोकप्रिय विकल्प है क्योंकि इन्हें आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है और इन्हें बेचने पर अच्छी कीमत मिलती है। बैंक और ज्वैलरी शॉप से इन्हें खरीदा जा सकता है।

गोल्ड कॉइंस (Gold Coins)
गोल्ड कॉइंस में भी 24 कैरेट सोने का ही प्रयोग होता है। ये खास तौर पर भारतीय त्योहारों और शादी-ब्याह के अवसर पर गिफ्ट के रूप में भी प्रचलित हैं। आप इन्हें सरकारी मान्यता प्राप्त मिंट या बैंक से खरीद सकते हैं।

सोने के ईटीएफ (Gold ETFs)
ईटीएफ (Exchange Traded Funds) का मतलब होता है एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाले फंड। गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने पर आपको भौतिक रूप से सोना नहीं मिलता, बल्कि एक फंड में आपका पैसा लगाया जाता है जो सोने के भाव के साथ चलता है। यह एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है।
 
डिजिटल गोल्ड
डिजिटल गोल्ड में निवेश का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसमें निवेश करने पर आपके पास सोने का एक डिजिटल सर्टिफिकेट आता है जो प्रमाणित करता है कि आपने शुद्ध सोने में निवेश किया है। इसे कई ई-वॉलेट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

24 कैरेट शुद्ध सोने में निवेश के फायदे
  • सुरक्षित और लाभकारी: 24 कैरेट सोना हमेशा से एक सुरक्षित निवेश विकल्प रहा है क्योंकि इसके मूल्य में समय के साथ बढ़ोतरी होती है।
  • इन्फ्लेशन से बचाव: सोने में निवेश इन्फ्लेशन (मुद्रास्फीति) के प्रभाव से बचाने में सहायक होता है, क्योंकि इसका मूल्य आम तौर पर बढ़ता है।
  • लिक्विडिटी: सोने की लिक्विडिटी अच्छी होती है, जिससे इसे किसी भी समय आसानी से कैश में बदला जा सकता है।
यदि आप शुद्ध सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो 24 कैरेट सोने के सिक्के, गोल्ड ईटीएफ, और डिजिटल गोल्ड आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ज्वैलरी में 24 कैरेट सोना नहीं आता, इसलिए निवेश के लिए ऊपर बताए गए विकल्पों पर ध्यान दें और अपना पैसा सुरक्षित बनाएं।


ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय