शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TMC MP Kalyan Banerjee's announcement regarding JPC meetings
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (19:41 IST)

TMC सांसद कल्याण बनर्जी का ऐलान, वक्फ संबंधी JPC की बैठकों का बहिष्कार करेंगे विपक्षी सदस्य

Kalyan Banerjee
Waqf Amendment Bill Case : वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति (JPC) के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि समिति के विपक्षी सदस्य 9 नवंबर से शुरू होने वाली समिति की अगले दौर की बैठकों का बहिष्कार करेंगे।
 
उन्होंने समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदम्बिका पाल पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा कि जेपीसी के अध्यक्ष पाल ने छह दिनों में गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और लखनऊ में बैठकों का एक व्यस्त कार्यक्रम तय किया है तथा बीच में रविवार की छुट्टी है।
बनर्जी ने पार्टी सांसद नदीमुल हक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, संसदीय समिति के सभी विपक्षी सदस्यों ने इन दौरे और बैठकों का बहिष्कार करने का फैसला किया है क्योंकि अध्यक्ष मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि आगे की रणनीति विपक्ष के सदस्य मिलकर तय करेंगे।
 
बनर्जी ने कहा कि संसदीय समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने पांच नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी और समिति के कार्यक्रम को स्थगित करने और जेपीसी की बैठकों के दिनों की संख्या को सप्ताह में दो दिन से घटाकर सप्ताह में एक दिन या एक पखवाड़े में लगातार दो दिन करने की मांग की।
 
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने मौखिक रूप से उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और समिति के अध्यक्ष से बात करने पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि समिति के अध्यक्ष जिस प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रहे थे वह स्थापित संसदीय मानदंडों का उल्लंघन है।
उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल के सदस्य देशहित में नहीं, बल्कि अपने एजेंडे के अनुसार काम कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि सांसदों के अपने क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण काम होते हैं तथा जेपीसी की सप्ताह में दो दिन होने वाली बैठकों का उनके व्यस्त कार्यक्रम पर असर पड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा, वक्फ संपत्ति हितधारकों को पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है, जबकि वक्फ संशोधन विधेयक से कोई सरोकार नहीं रखने वाले संगठनों को बैठकों में बुलाया जा रहा है। संसदीय समिति की बैठकों में अब तक कई बार नोकझोंक हो चुकी है।
पिछले महीने समिति की बैठक में बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़कर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल की ओर फेंक दी थी। इसके बाद उन्हें समिति की बैठक से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Maharashtra Election : शरद पवार गुट के उम्मीदवार ने कुंवारों की शादी कराने का किया वादा