• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Huge fall in the prices of gold and silver
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (14:33 IST)

सोना-चांदी के दामों में हुई भारी गिरावट, सोना 47,658 प्रति 10 ग्राम व चांदी 61,231 रुपए किलो

सोना-चांदी के दामों में हुई भारी गिरावट, सोना 47,658 प्रति 10 ग्राम व चांदी 61,231 रुपए किलो - Huge fall in the prices of gold and silver
आज गुरुवार को सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ये मौका सोना-चांदी खरीदने के लिए सुनहरा बन रहा है। सोने के प्रति 10 ग्राम दाम में आज 350 रुपए से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
 
सोना 363 रुपए या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 47,658 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया है, वहीं चांदी की बात करें तो इसमें 1007 रुपए या 1.62 फीसदी की गिरावट के बाद 61,231 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार देखा जा रहा है। चांदी के ये दाम मार्च वायदा के हैं।

 
गौरतलब है कि सोने में निचले स्तर देखे जा रहे हैं और ये अपने रिकॉर्ड लेवल से 8,500 रुपए से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। सोने ने पिछले साल अगस्त में जो रिकॉर्ड लेवल हासिल किया था, उससे काफी नीचे आ चुका है। बुलियन मार्केट के जानकारों की मानें तो सोने में आगे इसी मौजूदा दायरे में कारोबार देखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम फेडरल रिजर्व के फैसलों के अनुसार ही चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पंजाब में हुई सुरक्षा चूक मामले पर राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति ने भी जताई चिंता (live update)