मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना 209 रुपए मजबूत, चांदी भी 617 रुपए चमकी
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (19:12 IST)

सोना 209 रुपए मजबूत, चांदी भी 617 रुपए चमकी

Delhi bullion market
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 209 रुपए के लाभ के साथ 47,405 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी 617 रुपए की तेजी के साथ 60,179 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,196 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 617 रुपए की तेजी के साथ 60,179 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,562 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, बृहस्पतिवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में हाजिर सोने की कीमत आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस हो गई, जिससे यहां भी सोने की कीमतों में तेजी आई। बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 76.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Apple iPhone लेने का सुनहरा मौका, Flipkart की सेल में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट