मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Hero MotoCorp Raided, So Is Home Of Chairman Pawan Munjal
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मार्च 2022 (23:12 IST)

Hero MotoCorp के ऑफिस और ग्रुप चेयरमैन के कई परिसरों पर IT Raids

Hero MotoCorp के ऑफिस और ग्रुप चेयरमैन के कई परिसरों पर IT Raids - Hero MotoCorp Raided, So Is Home Of Chairman Pawan Munjal
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के सिलसिले में बुधवार को देश की प्रमुख दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापे मारे।
 
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए। यह छापेमारी कंपनी के गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित परिसरों पर की गई।
 
हीरो मोटोकॉर्प ने आयकर विभाग की इस छापेमारी को नियमित जांच का हिस्सा बताते हुए कहा, "वित्त वर्ष खत्म होने के पहले इस तरह की कार्रवाई असामान्य नहीं है।"
 
आयकर अधिकारियों की टीम हीरो मोटोकॉर्प और उसके प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेजों एवं अन्य कारोबारी लेनदेन की पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई कर-वंचना को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में की गई है।
 
आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा, "आयकर विभाग के अधिकारी बुधवार को दिल्ली एवं गुरुग्राम स्थित हमारे कार्यालय और हमारे चेयरमैन एवं सीईओ पवन मुंजाल के आवास पर पहुंचे। हमें बताया गया है कि यह एक नियमित जांच है जो वित्त वर्ष खत्म होने के पहले होना असामान्य नहीं है।"
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह एक नैतिक एवं कानून का पालन करने वाली कंपनी है और बेदागह कंपनी संचालन के उच्चतम स्तर का पालन करती है। इसके साथ ही कंपनी ने जांच अधिकारियों को पूरा सहयोग करने का भी दावा किया है।
 
कंपनी ने अपने सभी संबंधित पक्षों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सामान्य ढंग से ही कामकाज चलता रहेगा। वर्ष 2001 में दुनिया की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता बन जाने वाली कंपनी लगातार 20 वर्षों से इस मुकाम पर बनी हुई है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 10 करोड़ से अधिक वाहनों की बिक्री की है।
 
पवन मुंजाल की अगुआई वाली हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में मौजूदगी है।
ये भी पढ़ें
कानपुर देहात हत्याकांड का खुलासा, पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने मां व प्रेमी के साथ मिलकर पिता को उतारा था मौत के घाट