वैश्विक बाजार में कमजोर रुख से सोना लुढ़का, चांदी भी टूटी
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोने का भाव सोमवार को 405 रुपए लुढ़ककर 31,965 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमत भी 370 रुपए की गिरावट के साथ 41,000 रुपए के नीचे 40,830 रुपए प्रति किलो रह गई।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर बढ़ने से आयात सस्ता हुआ है। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों की मांग कम होने से भी कीमतों पर प्रभाव पड़ा।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.38 प्रतिशत घटकर 1,296.20 प्रति औंस रहा, वहीं चांदी की कीमत 0.36 प्रतिशत घटकर 16.51 डॉलर प्रति औंस रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 405-405 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 31,965 और 31,815 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। शनिवार को इसमें 105 रुपए की गिरावट आई थी।
गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति इकाई 8 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी तैयार भी 370 रुपए की गिरावट के साथ 40,830 रुपए प्रति किलो रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 350 रुपए की गिरावट के साथ 39,915 रुपए किलो रहा। हालांकि चांदी सिक्के की कीमत लिवाल 76,000 रुपए तथा बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही। (भाषा)