सस्ते हुए सोना-चांदी, इतने गिरे दाम
नई दिल्ली। ऊंचे भाव पर खुदरा खरीदारी से ग्राहकों के कोताही बरतने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 210 लुढ़ककर 32,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग उतरने से चांदी भी 350 रुपए की तेज गिरावट के साथ 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से इस सप्ताहांत वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ गई। निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में कम होने से सोना हाजिर लुढ़कता हुआ शुक्रवार को 1,301.75 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिकी सोना वायदा भी गिरावट के साथ 1,301.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी गिरावट में 16.45 डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों के मुताबिक डॉलर की मजबूती और ऊंचे भाव के कारण घरेलू बाजार में जेवराती मांग सुस्त हो गई है। (वार्ता)