वैवाहिक मांग से सोना उछला, चांदी में आई गिरावट
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव के बीच घरेलू बाजार में डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने के साथ ही वैवाहिक मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 353 रुपए उछलकर 32478 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 750 रुपए फिसलकर 40550 रुपए प्रति किलोग्राम रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा जा रहा है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई सुस्ती और तेल की कीमतों में तेजी से कीमती धातुएं नरम पड़ी हैं। इस दौरान सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत गिरकर 1304.65 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1304.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.08 प्रतिशत गिरकर 16.64 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)