रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. आलेख
  4. Manika Batra, Golden Girl, Table Tennis
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मई 2018 (19:18 IST)

मणिका और मीराबाई भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप से अनुबंधित

मणिका और मीराबाई भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप से अनुबंधित - Manika Batra, Golden Girl, Table Tennis
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप आईओएस ने राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्डन गर्ल टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को अनुबंधित किया है। आईओएस ने इन दोनों दिग्गज खिलाडियों से बहुवर्षीय अनुबंध किया है और इस दौरान यह कंपनी इन दोनों खिलाड़ियों के व्यवसायिक पहलुओं और ब्रांडिंग को देखेगी।


22 वर्षीय दिल्ली की मणिका ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित सहित चार पदक जीते थे जबकि मणिपुर की 23 वर्षीय मीराबाई ने गोल्ड कोस्ट में भारत का पहला स्वर्ण जीता था।
 
भारतीय ओलम्पिक संघ की आधिकारिक मार्केटिंग एजेंसी आईओएस ने पिछले एक दशक से अधिक के समय में देश के शीर्ष खिलाड़ियों एमसी मैरीकॉम, सायना नेहवाल, विजेंदर सिंह, सुरेश रैना, सुशील कुमार, सरदार सिंह, संदीप सिंह, योगेश्वर दत्त, ईशान किशन, हीना सिद्धू, दीपिका कुमारी, रानी रामपाल, मिल्खा सिंह, बाइचुंग भूटिया के लिए करोड़ों के अनुबंध किए हैं।
 
ये भी पढ़ें
कभी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रही सेरेना विलियम्स को फ्रेंच ओपन में रैंकिंग नहीं