शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Commonwealth Games, Indian Star Table Tennis Player, Target Olympics Podium
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मई 2018 (17:00 IST)

राष्ट्रमंडल खेलों के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों को टाप्स में विस्तार, बलात्कार के आरोपी सौम्यजीत बाहर

राष्ट्रमंडल खेलों के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों को टाप्स में विस्तार, बलात्कार के आरोपी सौम्यजीत बाहर - Commonwealth Games, Indian Star Table Tennis Player, Target Olympics Podium
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली मनिका बत्रा समेत टेबल टेनिस टीम के सदस्यों को टारगेट ओलंपिक पोडियम के तहत अनुबंध में विस्तार दिया गया है, जबकि बलात्कार के आरोपों के कारण ऐन मौके पर खेलों से बाहर किए गए सौम्यजीत घोष को योजना से बाहर कर दिया गया है।


भारत ने गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए कुल आठ पदक जीते जिनमें से तीन स्वर्ण मनिका बत्रा को मिले। उसके अलावा पुरुष और महिला टीमों को भी रजत पदक मिले। भारतीयों ने रजत और तीन कांस्य पदक भी जीते।

भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलंपिक सेल की कल हुई बैठक में टारगेट ओलंपिक पोडियम (टाप्स) के तहत खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इसके अलावा अभ्यास और प्रतिस्पर्धाओं के लिए धनराशि मुहैया कराने के खिलाड़ियों के अनुरोध पर भी बात की गई।

साइ के अनुसार, राष्ट्रमंडल खेलों के बाद टाप्स में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया और 21 खिलाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई, जबकि 27 को बाहर कर दिया गया है। टेबल टेनिस टीम से अचंत शरत कमल, हरमीत देसाई, जी साथियान, मनिका बत्रा, मोउमा दास और मधुरिका पाटकर की अवधि बढ़ाई गई।

वहीं बलात्कार के आरोपों के कारण खेलों से बाहर रहे सौम्यजीत घोष को इस योजना से हटा दिया गया है। पंद्रह बरस के डबल ट्रैप निशानेबाज शारदुल विहान , 400 मीटर के बाधा धावक ए दारून , लंबी कूद के खिलाड़ी श्री शंकर और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम की सदस्य सोनिया बैस्या को टाप्स में जगह दी गई है। राष्ट्रमंडल खेल 2014 की कांस्य पदक विजेता पैरा पावरलिफ्टर सकीना खातून राष्ट्रमंडल खेल तक ही इस योजना का हिस्सा थीं, लेकिन उनकी अवधि बढ़ाई गई है।

400 मीटर में शीर्ष छह धावकों और महिला वर्ग में चार धावकों की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। चार जिमनास्टों आशीष कुमार, राकेश पात्रा, अरुणा रेड्डी और प्रणिति नायक की अवधि में भी विस्तार किया गया है। समिति ने टाप्स में शामिल पांच भारतीय साइकिलिस्टों के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 33.4 लाख रुपए मंजूर किए।

एशियाई खेलों की तैयारी के लिए तैराक साजन प्रकाश को चार लाख 24 हजार रुपए, स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल को 14 लाख 70 हजार रुपए (हवाई किराया और वीजा) और टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को आठ लाख 30 हजार रुपए (प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा खर्च) मंजूर किए गए। योजना से बाहर किए गए एथलीटों में आठ भारोत्तोलक, सात तीरंदाज, शीतकालीन खेलों के चार खिलाड़ी, चार एथलीट, दो निशानेबाज और टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम का जलवा, म‍लेशिया को हराकर फाइनल में