• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Heena Sidhu
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (22:29 IST)

मुझे खेल में निरंतरता लाने पर मेहनत करनी होगी : हिना

मुझे खेल में निरंतरता लाने पर मेहनत करनी होगी : हिना - Heena Sidhu
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर आत्मविश्वास से भरी पिस्टल निशानेबाज हिना सिद्धू ने म्यूनिख में होने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने पर काम करना होगा।
 
 
 
आईएसएसएफ विश्व कप जर्मनी में 22 से 29 मई तक होगा। राष्ट्रमंडल खेलों में 28 साल की हिना ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में इन खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक और 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया था।
 
जर्मनी रवाना होने से पहले हिना ने कहा कि मैं 8 से 21 मई तक फोर्जहेम में अभ्यास करूंगी और 13 मई को एक अभ्यास मैच भी खेलूंगी जिसके बाद इस माह के अंत में मुझे विश्व कप में हिस्सा लेना है तथा मेरा मुख्य ध्यान निरंतर प्रदर्शन करने पर रहेगा। मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में और उसके बाद कोरिया में हुए विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। वास्तव में अगर आप स्कोर देखेंगे तो कोरिया में मेरा प्रदर्शन राष्ट्रमंडल खेलों से अच्छा था लेकिन मैं पदक नहीं जीत सकी थी।
 
उन्होंने कहा कि मैंने यह देखा है कि 1 या 2 टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मैं बुरा प्रदर्शन करती हूं इसलिए मैं निरंतरता लाने पर काम कर कर रही हूं। हिना ने कहा कि खेल के रूप में निशानेबाजी में बदलाव आया है और अब हम लगातार 7-8 दिनों तक निशाना लगाते हैं इसलिए एकाग्रता और निरंतर ता जरूरी है।
 
हिना ने अपने करियर की शुरुआत 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी से की थी लेकिन 2017 में उन्होंने 25 मीटर निशानेबाजी में भी हाथ आजमाना शुरू किया और तब से वे अपने पति और कोच रौनक पंडित के साथ इसका प्रशिक्षण ले रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि 10 मीटर, 25 मीटर और टीम स्पर्धा तीनों वर्गों में भाग लेना मुश्किल काम है, क्योंकि सभी में काफी ध्यान और एकाग्रता की जरूरत होती है। पहले मुझे स्पर्धाओं के बीच में 2-3 दिन का आराम मिल जाता था लेकिन अब मैं प्रतियोगिता के लगभग हर दिन निशाना लगाती हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल 11 : राजस्थान रॉयल्स को चमत्कारिक प्रदर्शन की जरूरत