मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pappu Yadav targeted BJP
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 25 जून 2025 (18:49 IST)

पूर्व PM वाजपेयी ने की थी इंदिरा गांधी की तारीफ, पप्पू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

Pappu Yadav
Pappu Yadav targeted BJP : निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आपातकाल के विषय को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ दल को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में सीखना चाहिए, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ की थी। बिहार के पूर्णिया से सांसद ने यह दावा भी किया कि वर्तमान सरकार में सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम तो कहेंगे कि आप (भाजपा) अटल जी से लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में सीखिए, जिन्होंने इंदिरा जी को दुर्गा की उपाधि दी थी और कहा था कि हमें उन पर गर्व है।
उन्होंने आरोप लगाया, सारी संस्थाओं के मूल्यों को खत्म किया जा रहा है। उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों ने कहा था कि अघोषित आपातकाल है। ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग, सब भाजपा का दफ्तर बनकर रह गया है। सारी शैक्षणिक संस्थाओं में आरएसएस के लोग बैठ गए हैं।
यादव ने कहा, आपने (सरकार ने) कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूट जाएगी। लेकिन क्या हुआ? आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। उनके मुताबिक, युवाओं को बताना होगा कि अंग्रेजों से माफी किसने मांगी और आजादी आंदोलन के साथ विश्वासघात किसने किया था।
यादव ने कहा, आपातकाल एक राजनीतिक प्रक्रिया थी, जिसमें कहीं गलती या भूल हुई और इसे स्वीकार भी किया गया। लेकिन आपातकाल के कुछ साल बाद हुए चुनाव में जनता ने इंदिरा गांधी को बड़ा जनादेश दिया। उन्होंने कहा, हम तो कहेंगे कि आप (भाजपा) अटल जी से लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में सीखिए, जिन्होंने इंदिरा जी को दुर्गा की उपाधि दी थी और कहा था कि हमें उन पर गर्व है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
शुभांशु शुक्ला ने स्पेस से भेजा स्पेशल मैसेज, जानिए क्या बोले