गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Decline in gold and silver prices
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (19:57 IST)

Gold-Silver Price : रिकॉर्ड तेजी के बाद फिर लुढ़की चांदी, जानिए क्‍या रहे भाव...

Gold and Silver
Delhi bullion market : स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की बिकवाली से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 4900 रुपए घटकर 90900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि सोना 100 रुपए घटकर 78700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपए घटकर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। बुधवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 78,800 रुपए और 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
आभूषण विक्रेताओं और सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत भी 4,900 रुपए घटकर 90,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले, चार नवंबर को चांदी में 4,600 रुपए की गिरावट आई थी। बुधवार को चांदी में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखी गई थी। इसमें 5,200 रुपए की तेजी आई थी और यह राष्ट्रीय राजधानी में दो सप्ताह के अंतराल के बाद 95,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी।
 
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजनाओं के आर्थिक संभावनाओं पर प्रभाव और फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशों में मजबूत रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा कमजोर हुई।
एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसकी शुरुआत कमजोर रही, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच नए सिरे से तनाव के बीच जल्द ही इसमें समर्थन मिल गया, जिससे सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला।
 
उन्होंने कहा, डॉलर सूचकांक की चाल और वैश्विक परिस्थिति से सोने की गति अल्पकाल में अनिश्चित रहेगी। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 8.20 डॉलर प्रति औंस या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 2,673 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 30.51 डॉलर प्रति औंस पर रही। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour