जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी मजबूत
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 265 रुपए की छलांग लगाकर 39,650 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर रही तेजी का असर भी आज स्थानीय बाजार पर दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सोना हाजिर 2.40 डॉलर की बढ़त में 1,320.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 2.30 डॉलर की मजबूती के साथ 1,327.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका में मजदूरी के कमजोर आंकड़े आने से शुक्रवार को कारोबार के उत्तरार्द्ध में डॉलर कमजोर पड़ गया। इससे सोने में मजबूती लौट आई। आंकड़ों के अनुसार, वहां मजदूरी में काफी धीमी बढ़ोतरी हुई है, हालांकि रोजगार प्राप्त लोगों की संख्या में डेढ़ साल की सबसे बड़ी तेजी देखी गई। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर चमककर 16.57 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता)