शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना वायदा पहुंचा 6 माह के निचले स्तर पर, 45859 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (12:08 IST)

सोना वायदा पहुंचा 6 माह के निचले स्तर पर, गत वर्ष की तुलना में 10341 रुपए गिरे दाम

gold silver | सोना वायदा पहुंचा 6 माह के निचले स्तर पर, 45859 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
नई दिल्ली। सोना वायदा की कीमत घटकर लगभग 6 माह के निचले स्तर 45859 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई और चांदी में भी 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 60,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को भी घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई।

 
एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.46 फीसदी गिरकर करीब 6 माह के निचले स्तर, 45859 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 60,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले साल की तुलना में पीली धातु  56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 10341 रुपए नीचे है। इससे व्यापारियों को आशा है कि त्योहारों पर खूब ग्राहकी होगी।

 
पीली धातु के दाम में आए उतार-चढ़ाव पर ही इसका दाम भी घटता-बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।