गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold became cheaper, silver rose marginally by Rs 21
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (20:04 IST)

सोना सस्ता हुआ, चांदी में 21 रुपए की मामूली बढ़त

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में आई गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 365 रुपये घटकर 45,141 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
 
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 21 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 59,429 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,408 रुपए प्रति किलो रही थी।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,754 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमत मंगलवार को 1,750 डॉलर प्रति औंस से नीचे जाने के बाद सोने की हानि कुछ कम हो गई।
ये भी पढ़ें
इंदौर पुलिस का सराहनीय कदम, तेज बारिश में फंसे बुजुर्ग को पहुंचाया घर